पुणे. देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों से डरे पुणे के ग्रामीण इलाके में कुछ गांववालों ने एक पूरे ब्रिज को लॉक कर दिया है। उन्होंने पुल के एक हिस्से पर कांटेदार पेड़ काट कर लगा दिया है। ताकि कोई गांववाला न अंदर आ सके और न ही वह बाहर जा सके। हालांकि, इमरजेंसी में गांववाले खुद जरूरतमंद को गांव से सुरक्षित बाहर निकालेंगे।
ब्रिज को ब्लॉक करने का काम किया है मार्वल परिसर के शेलार वाडी गांव के लोगों ने। वहां के रहने वाले सुरेश पवार ने कहा, 'संगावडे गांव और शेलारवाडी को जोड़ने वाला पुल बंद कर दिया गया है। ऐसे करके आसानी से कोरोना को गांव में फैलने से रोक देंगे।'